बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फैशन चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
खासकर जब बात साड़ी और ब्लाउज की हो तो दिशा का अंदाज बेहद हॉट और ट्रेंडी होता है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
अगर आपका फिगर कर्वी है और आप अपनी खूबसूरती को स्टाइलिश तरीके से निखारना चाहती हैं, तो दिशा पाटनी के बोल्ड ब्लाउज लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा पाटनी का सिग्नेचर लुक डीप नेक ब्लाउज में देखने को मिलता है. अगर आपका फिगर कर्वी है, तो डीप नेक ब्लाउज आपकी बॉडी को और भी अट्रैक्टिव बनाता है. इसे हल्की सी साड़ी के साथ पेयर करें, जिससे आपका फिगर और ज्यादा निखर कर आएगा.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
कर्वी महिलाओं के लिए ऑफ-शोल्डर या स्ट्रैपलेस ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. दिशा पाटनी अक्सर ऐसे ब्लाउज में नजर आती हैं, जो उनके लुक को बोल्ड और स्टाइलिश बनाता है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा पाटनी के बैकलेस ब्लाउज लुक्स हमेशा से चर्चा में रहते हैं. कर्वी फिगर वाली महिलाएं इस स्टाइल को जरूर ट्राई कर सकती हैं. बैकलेस ब्लाउज न केवल आपकी बॉडी को बोल्ड और खूबसूरत दिखाता है, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा पाटनी के कट-आउट ब्लाउज लुक्स कर्वी फिगर पर बेहद आकर्षक लगते हैं. कट-आउट ब्लाउज में आपको एक स्टाइलिश और फ्यूजन लुक मिलता है, जो आपके कर्व्स को और भी हाईलाइट करता है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा अक्सर शीयर या नेट फैब्रिक के ब्लाउज कैरी करती हैं, जो कर्वी फिगर पर भी बेहद सेक्सी और एलिगेंट लगते हैं. नेट या शीयर फैब्रिक ब्लाउज आपकी साड़ी को एक ड्रीमी और रोमांटिक लुक देता है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा पाटनी का स्लीवलेस और स्पघेटी स्ट्रैप ब्लाउज लुक बेहद बोल्ड होता है. यह स्टाइल कर्वी फिगर पर परफेक्ट बैठता है और आपकी खूबसूरती को और भी निखारता है. इसे आप किसी खास पार्टी या इवेंट में पहनकर अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा