कांस में आपने ऐश्वर्या के सिंदूर पर गौर किया?

22 may 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हर बार अपने कांस लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

ऐश्वर्या 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए जब ट्रेडिशनल साड़ी में पहुंची तो हर कोई उनको देखता रह गया.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर आइवरी बनारसी साड़ी पहनकर पहुंचीं. साड़ी को उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया था . इसके साथ ही वह गले में रानी पिंक एमरेल्ड जूलरी पहने नजर आईं.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

कांस लुक के लिए ऐश्वर्या ने मशहूर डिजाइन मनीष मल्होत्रा की आइवरी कलर की साड़ी चुनी थी जिसमें गुलाबी और चांदी के ज़री का बारीक काम था.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने 500 कैरेट के मोज़ाम्बिक रूबी और कटे हुए हीरों से सजे हार और अन्य आभूषण पहने, जो 18 कैरेट सोने में जड़े हुए थे.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

इस दौरान एक ऐसी चीज जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा वो है उनकी मांग का सिंदूर. ऐश्वर्या का ये सिंदूर लुक न सिर्फ खूबसूरत था बल्कि ये उनके ट्रेडिसनल लुक को परफेक्ट बना रहा था.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

ऐश्वर्या के इस लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. फैंस उन्हें "क्वीन ऑफ कान्स" बता रहे हैं, जबकि कुछ ने उनके लुक की तुलना रेखा से की है.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा