बसंत ऋतु के आगमन के साथ भोजपुरी में नए फगुआ गीत भी अब आने लगे हैं.
Credit: सोशल मीडिया
इसी कड़ी में नया भोजपुरी होली गीत 'देवरा के रंग' ऑडियंस के बीच आया है.
Credit: सोशल मीडिया
इसे गाया है सिंगर गोल्डी यादव ने और इसमें एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज की अदाएं भी देखने को मिल रही हैं.
Credit: सोशल मीडिया
इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
Credit: सोशल मीडिया
इस गाने में हिरोइन अपनी सखियों से होली खेलने में हुए बवाल को बयान कर रही है.
Credit: सोशल मीडिया
इसके बोल हैं- जहिया से चढ़ल फगुनवा हो, रंग ना छोड़ावे सबुनवा हो...
Credit: सोशल मीडिया
हिरोइन आगे कहती है- सइयां जी के कई गो सवाल हो गईल, सखी देवरा से रंग खेले काल हो गईल...
Credit: सोशल मीडिया
इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, संगीत आर्या शर्मा का है.
Credit: सोशल मीडिया
वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं.
Credit: सोशल मीडिया