टेनिस के ग्रैंड स्लैम विंबलडन 2025 को देखने के लिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव भी पहुंच चुके हैं.
Credit:देविशा शेट्टी/इंस्टा
इस दौरान सूर्य कुमार सूर्य कुमार यादव के साथ उनकी वाइफ देविशा शेट्टी भी नजर आ रही हैं.
Credit:देविशा शेट्टी/इंस्टा
बता दें कि देविशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमे वह पति के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
Credit:देविशा शेट्टी/इंस्टा
तस्वीरों में सूर्य कुमार फॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक ग्लास कैरी किया है.
Credit:देविशा शेट्टी/इंस्टा
वहीं उनकी वाइफ देविशा भी ऑप व्हाइट फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं.
Credit:देविशा शेट्टी/इंस्टा
इस खूबसूरत ड्रेस के साथ देविशा ने स्लिंग बैंग और काला चश्मा लगाया है जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
Credit:देविशा शेट्टी/इंस्टा
देविशा का ओवरऑल लुक इतना जबरदस्त लग रहा है कि अब फैंस तस्वीरें देख नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
Credit:देविशा शेट्टी/इंस्टा