दीपक चाहर की वाइफ जया खूबसूरती में देती  हैं फिल्म अभिनेत्रियों को भी मात!

26 may 2024

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

credit: Jaya chahar /insta

जया आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.

credit: Jaya chahar /insta

जया अक्सर सादगी के साथ नजर आती हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.

credit: Jaya chahar /insta

बता दें कि जया ब्यूटी विद ब्रेन का एक परफेक्ट उदाहरण हैं.

credit: Jaya chahar /insta

दिल्ली की रहने वालीं जया भारद्वाज एक कॉर्पोरट फर्म से जुड़ी हुई हैं.  

credit: Jaya chahar /insta

बता दें कि इंस्टाग्राम पर जया ने खुद को डायनामिक इंटरप्रन्योर बताया है.

credit: Jaya chahar /insta

जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात दीपक की बहन मालती ने कराई थी.  

credit: Jaya chahar /insta

वहीं इसके कुछ महीने बाद दोनों ने एक दूसरे से आगरा में शादी कर ली.

credit: Jaya chahar /insta

गौरतलब है कि दीपक चाहर यूपी के आगरा के रहने वाले हैं.

credit: Jaya chahar /insta