भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज अपने स्टाइल स्टेटमेंट से अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं.
Credit:जया चाहर/इंस्टा
जया न केवल वेस्टर्न आउटफिट्स में, बल्कि ट्रेडिशनल वियर में भी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखती हैं.
Credit:जया चाहर/इंस्टा
उनकी एथनिक लुक्स सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं जिससे पता चलता है कि उन्हें साड़ी, लहंगे और सूट जैसे परिधान पहनना कितना पसंद है.
Credit:जया चाहर/इंस्टा
जया भारद्वाज अपने एथनिक वियर को बड़े ही ग्रेस और एलिगेंस के साथ कैरी करती हैं.
Credit:जया चाहर/इंस्टा
जया के पास साड़ियों का एक शानदार कलेक्शन है जिसमें हल्के फैब्रिक वाली डेली वियर साड़ियों से लेकर हैवी डिजाइनर साड़ियां तक शामिल हैं. वह अक्सर सिल्क, शिफॉन और जॉर्जेट जैसी साड़ियों में नजर आती हैं जो उन पर खूब जचती हैं.
Credit:जया चाहर/इंस्टा
शादियों और खास मौकों पर जया अक्सर खूबसूरत लहंगे पहनती हैं. वह अक्सर पेस्टल शेड्स और ब्राइट कलर्स दोनों में कमाल लगती हैं.
Credit:जया चाहर/इंस्टा
कैजुअल या सेमी-फॉर्मल इवेंट्स के लिए वह स्टाइलिश सूट और अनारकली पहनना पसंद करती हैं. ये आउटफिट्स उन्हें एक क्लासी और एलिगेंट लुक देते हैं.
Credit:जया चाहर/इंस्टा