मैरिज एनिवर्सरी पर वाइफ के साथ रोमांटिक हुए क्रिकेटर सूर्य कुमार 

8 july 2025

भारतीय क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.

Credit:देविशा/इंस्टा

क्रिकेटर की वाइफ देविशा ने हाल ही  में मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.

Credit:देविशा/इंस्टा

इन तस्वीरों में सूर्य कुमार यादव वाइफ के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

Credit:देविशा/इंस्टा

वहीं बात करें दूसरी तस्वीर की तो इसमें वह देविशा को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Credit:देविशा/इंस्टा

देविशा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा 'Always and forever...Happy anniversary my love.'

Credit:देविशा/इंस्टा

बता दें कि सूर्य कुमार यादव ने देविशा से 7 जुलाई 2016 में शादी की थी.

Credit:देविशा/इंस्टा

गौरतलब है कि सूर्य कुमार यादव मूल रुप से यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं.

Credit:देविशा/इंस्टा