पत्नी ज्योति की बात करते हुए रो पड़े भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह

8 Oct 2025

Credit:दीक्षा

भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच का विवाद लगातार जारी है.

हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने उनपर कई आरोप लगाए थे. इन सभी आरोपों का जवाब देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इस दौरान पवन सिंह ने कहा कि जब ज्योति सिंह उनसे मिलने आईं थी तब उन्होंने उनके साथ बैठकर बात की थी और साथ में चाय पी थी.

इस बीच पवन सिंह मीटिंग के लिए घर से निकल गए. पवन सिंह ने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि इस समय घर जाना ठीक नहीं रहेगा. ऐसे में उन्होंने पूरी रात रोड़ पर गाड़ी में बिताई.

पवन सिंह ने कहा कि 'मैं आज 10 से 20 घंटा मेहनत करता हूं. मेरा भी मन करता है कि मेरा दरवाजा मेरी बेटी खोले, बेटा खोले. लेकिन दरवाजा मेरी मां खोलती है.'

उन्होंने कहा कि 'औरत के आंसू दुनिया को दिख जाते हैं. लेकिन मर्द का दर्द नहीं दिखा पाता.' आखिर में पवन सिंह ने ये भी कहा कि अब दोनों बीच सुलह की कोई गुंजाइश नहीं है.