बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी खूबसूरती और पॉपुलैरिटी के मामले में जरा भी अपनी मां श्वेता से कम नहीं हैं.
credit: Palak Tiwari/Insta
23 साल की उम्र में ही पलक फिल्म से लेकर कई सुपरहिट म्यूजिक एलब्म में नजर आ चुकी हैं.
credit: Palak Tiwari/Insta
ऐसे मे वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
credit: Palak Tiwari/Insta
बता दें कि पलक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं.
credit: Palak Tiwari/Insta
हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काफी हॉट नजर आ रही हैं.
credit: Palak Tiwari/Insta
बता दें कि पलक ने ये फोटोशूट elleindia के लिए कराया है, जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमरस नजर आ रहा है.
credit: Palak Tiwari/Insta
इस तस्वीर में पलक ने सॉफ्ट पिंक कलर का शिमरी मिडी ड्रेस कैरी किया है.
credit: Palak Tiwari/Insta
इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ एक डॉमंड रिंग पहनी है.
credit: Palak Tiwari/Insta
पलक की इन तस्वीरों पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर अपनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.
credit: Palak Tiwari/Insta