बढ़ती उम्र के साथ खूबसूरती और स्किन की रंगत फीकी पड़ने लगती है. लेकिन टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने इस बात को झूठा साबित किया है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
43 की उम्र में भी श्वेता खूबसूरती और स्टाइल दोनों में ही हमेशा अव्वल रहती हैं. अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
आज हम आपको 43 की उम्र में भी श्वेता को जवान बनाने वाले कुछ राज के बारें में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप भी रहेंगे जवान.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी अपने वजन को लेकर काफी अलर्ट रहती हैं. वह रोजाना 2 घंटे एक्सरसाइज करती हैं और अपनी डाइट पर भी कंट्रोल रखती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी अपनी स्किन का भी बेहद ध्यान रखती हैं. वह केवल नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
वह अपनी स्किन को डेली मॉइस्चराइजर करती हैं. इससे श्वेता की स्किन यंग और फ्रेश नजर आती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता डेली अपने फेस पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पेक लगाती हैं. साथ ही, स्किन केयर के लिए कभी-कभी टमाटर, आलू का रस भी लगाती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता अपने खान-पान का काफी ध्यान रखती हैं. वह अपनी डाइट में तला, फैटी फूड और शुगर शामिल नहीं करती हैं, जिसकी वजह से वह यंग नजर आती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा