टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) 36 साल के हो गए. किंग कोहली का शुमार दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में किया जाता है.
Credit:अनुष्का/इंस्टा
विराट कोहली के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की है.
Credit:अनुष्का/इंस्टा
इस तस्वीर में विराट अपने दोनों बच्चे बेटी वामिका और बेटे अकाय को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.
Credit:अनुष्का/इंस्टा
तस्वीर में विराट बच्चों के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं और यह क्षण काफी भावुक और खूबसूरत है.
Credit:अनुष्का/इंस्टा
अनुष्का ने इस पोस्ट के जरिए विराट को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक दिल वाली इमोजी शेयर की है.
Credit:अनुष्का/इंस्टा
फैंस के लिए यह तस्वीर खास है क्योंकि विराट और अनुष्का अपने बच्चों की झलक सोशल मीडिया पर कम ही दिखाते हैं.
Credit:अनुष्का/इंस्टा
यह तस्वीर फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है और सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
Credit:अनुष्का/इंस्टा
फैंस और दोस्तों ने कमेंट्स में विराट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और इस खूबसूरत तस्वीर की तारीफ की.
Credit:अनुष्का/इंस्टा