बेटे के साथ खेलती दिखीं अनुष्का शर्मा, अकाय कोहली की पहली झलक वायरल

10 aug 2024

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से दूर रखती हैं.

credit:anushkasharma/insta

एक्ट्रेस  इन दिनों अपनी फैमिली के साथ विदेश में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

credit:anushkasharma/insta

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस विराट और अपने बच्चे वामिका और अकाय के साथ विदेश में शिफ्ट हो चुकी हैं.

credit:anushkasharma/insta

इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अकाय की एक झलक दिखाई है.

credit:anushkasharma/insta

इस तस्वीर में अकाय का छोटा सा हाथ नजर आ रहा है.

credit:anushkasharma/insta

इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा जैसे एक्ट्रेस बच्चों के साथ अपनी लाइफ मस्ती के साथ एंजॉय कर रही हैं.

credit:anushkasharma/insta

 अनुष्का के इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.

credit:anushkasharma/insta

वहीं कुछ यूजर्स अनुष्का विराट की इस क्यूट फैमिली की तारीफ कर रहे हैं.

credit:anushkasharma/insta