बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मुंबई में हैं. एक्ट्रेस को लंबे समय के बाद देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं.
Credit: अनुष्का/इंस्टा
अनुष्का मुंबई में किसी इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने शेयर की है.
Credit: अनुष्का/इंस्टा
इवेंट के लिए अनुष्का ने लाइट ब्लू शर्ट के साथ रेड कलर का ट्राउजर कैरी किया है.
Credit: अनुष्का/इंस्टा
लुक को कंप्लीट करने के लिए अनुष्का ने लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा है.
Credit: अनुष्का/इंस्टा
इसके साथ ही उन्होंने हाथ और कान में हल्की ज्वेलरी भी पहन रखी है जो उनके लुक को इंहेंस कर रहा है.
Credit: अनुष्का/इंस्टा
तस्वीरों में अनुष्का अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं, जिसे देख उनके फैंस तारीफों के फुल बांध रहे हैं.
Credit: अनुष्का/इंस्टा
बता दें कि अनुष्का अपने पति विराट बच्चे वामिका और अकाय के साथ लंदन में रह रही हैं.
Credit: अनुष्का/इंस्टा
ऐसे में वह बेटे अकाय को जन्म देने के 7 महीने बाद वह इंडिया पहुंची हैं.
Credit: अनुष्का/इंस्टा
हालांकि उनकी फिटनेस और खूबसूरती को देखकर हर कोई हैरान है.
Credit: अनुष्का/इंस्टा