कीमती हीरे से बनी ड्रेस में ऐश्वर्या राय का बोल्ड एंड ग्लैमरस अंदाज

30 sep 2025

Credit:दीक्षा

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज भी अपनी अदाओं और बोल्ड अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

ऐश्वर्या इन दिनों पेरिस फैशन वीक में शामिल होने पहुंची हैं. इस दौरान की उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जिसमें वह खूबसूरत नजर आ रही हैं.

इस इवेंट के लिए ऐश्वर्या ने नीले रंग की डिजाइनर शेरवानी पहनी थी जिसमें उनका लुक बेहद क्लासी और बोल्ड नजर आ रहा है.

ऐश्वर्या के इस ड्रेस की खास बात यह कि इसे 10 इंच लंबे हीरे के कफ से सजाया गया है जिसके डिजाइन मनीष मलहोत्रा ने किया है.

इस ड्रेस के पीछे हीरों से बने डिजाइन हैं जो किसी खूबसूरत हार की तरह दिख रहे हैं और हीरे लगे जानवरों के ब्रोच भी हैं. मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह डिजाइन उन्हें 'नौ लाखा हार' की याद दिलाता है.

बंदगले और फुल स्लीव्स वाली इस शेरवानी जैकेट में सामने की ओर हीरे के बटन लगे थे, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे थे. इसमें साइड और फ्रंट स्लिट था, जो इसे ऐश्वर्या की बॉडी के अनुसार परफेक्टली फिट कर रहा था.

बात करें ऐश्वर्या के लुक की तो उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल करने के साथ लाइट मेकअप रखा है. लेकिन लुक को बोल्ड बनाने के लिए उन्होंने रेड लिपस्टिक लगा रखी है.