ब्लैक गाउन में ऐश्वर्या का ग्लैमरस लुक, ड्रेस पर लिखा गीता श्लोक देखा?

23 May 2025

कांस रेड कार्पेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने ब्लैक गाउन में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ एंट्री ली.

Credit:गौरव गुप्ता/इंस्टा

ऐश्वर्या राय ने कांस में अपने दूसरे लुक के लिए गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना था.

Credit:गौरव गुप्ता/इंस्टा

लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ऐश्वर्या ने अपना सिग्नेचर हेयर स्टाइल स्लीक, मिडिल-पार्टेड किया था. साथ ही उन्होंने रेड लिपस्टिक के साथ लुक को हाईलाइट किया था.

Credit:गौरव गुप्ता/इंस्टा

बात करें ऐश्वर्या के ड्रेस की तो इस ब्लैक गाउन पर हल्का सिल्वर वर्क था. ऑफ शोल्डर गाउन के साथ ऐश्वर्या ने लॉन्ग कैप कैरी किया था और उनका ये केप बेहद खास था.

Credit:गौरव गुप्ता/इंस्टा

दरअसल, ऐश्वर्या के इस केप पर भगवत गीता से संस्कृत का श्लोक कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन, मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि लिखा गया था.

Credit:गौरव गुप्ता/इंस्टा

ड्रेस के डिटेलिंग की जानकारी खुद ऐश्वर्या के डिजाइन गौरव ने अपने इंस्टा पोस्ट पर दी है.

Credit:गौरव गुप्ता/इंस्टा

ऐश्वर्या के इस लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Credit:गौरव गुप्ता/इंस्टा