बिग बॉस फेम आरती सिंह ने हाल ही में बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ धूमधाम से शादी की है.
Credit:आरती/इंस्टा
शादी के बाद आरती लगातार पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Credit:आरती/इंस्टा
बता दें कि आरती अपनी शादी के चार महीने बाद ही दूसरी बार हनीमून पर गई हैं.
Credit:आरती/इंस्टा
इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पति पर खूब प्यार लुटाया है.
Credit:आरती/इंस्टा
इन तस्वीरों में आरती हनीमून पीरियड को काफी एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
Credit:आरती/इंस्टा
तस्वीरें शेयर करते हुए आरती ने अपने पति के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.
Credit:आरती/इंस्टा
वहीं दीपक ने भी उनकी इन तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए खूब प्यार लुटाया है.
Credit:आरती/इंस्टा
फिलहाल आरती और दीपक की ये प्यार भरी तस्वीरें सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही हैं.
Credit:आरती/इंस्टा
लोग जमकर कपल के इन तस्वीरों पर रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.
Credit:आरती/इंस्टा