ऐश्वर्या राय बच्चन भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं.
1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई.
उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, जोधा अकबर, गुरु जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं.
ऐश्वर्या को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक माना जाता है. वे दो दशक से भी अधिक समय से कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
उन्होंने ब्राइड एंड प्रेजुडिस, द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस, प्रोवोक्ड और द पिंक पैंथर 2 जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है.
ऐश्वर्या ने 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी की थी. उनकी एक बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है.
वे लॉरिअल, कोका-कोला और कल्याण ज्वेलर्स जैसे ब्रांड्स का चेहरा रह चुकी हैं.
2009 में भारत सरकार ने उन्हें कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान से नवाजा था.