पवन सिंह के साथ राइज एंड फॉल में दिख रहीं आकृति की 7 तस्वीरें

11 Sep 2025

Credit:दीक्षा

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रिएलिटी शो राइज एंड फॉल शो में नजर आ रहे हैं. इस शो में पवन सिंह के साथ आकृति भी नजर आ रही हैं.

ऐसे में पवन सिंह के फैंस ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि आखिर आकृति नेगी कौन हैं?

बता दें कि आकृति नेगी एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.वह इन दिनों राइज एंड फॉल शो में छाई हुई हैं.

रियलिटी शो देखने वालों के लिए आकृति नेगी अंजाना नाम नहीं हैं. वो इससे पहले रोडीज 19 की कंटेस्टेंट और स्प्लिट्सविला 15 की विनर रही हैं.

इसके अलावा आकृति ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. वो इंटरनेट पर यूथ के बीच काफी फेमस हैं. उनके इंस्टा पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

फैंस के बीच आकृति रील वीडियो चर्चा में रहते हैं. उनकी किलर अदाओं के लोग दीवाने हैं.

आकृति को फेम 2023 में रोडीज 19 से मिला. लेकिन वो जल्दी गेम से आउट हो गई थीं. इसके बाद वो यूथ के फेवरेट डेटिंग शो स्प्लिट्सविला में दिखीं.