44 की श्वेता नहीं लगती 24 साल की पलक तिवारी की मां!

7 may 2025

टेलिविजन इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर ही अपनी फिटनेस और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी 44 साल की हैं. लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर कोई भी इस बात का यकीन नहीं कर पाता है कि वह 24 साल की पलक तिवारी की मां हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस उम्र में भी श्वेता तिवारी अपने टोन्ड फिगर और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

सोशल मीडिया पर पलक और श्वेता को साथ में देखकर लोग दोनों को जुड़वा बहन समझ बैठते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती को पाने के लिए जमकर मेहनत करती हैं. वह जिम में घंटों एक्सरसाइज करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही वह अपने खानपान और लाइफस्टाइल का भी ख्याल रखती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही श्वेता तिवारी हाईड्रेटेड रहने पर पूरा फोकस करती हैं जिससे कि स्किन का ग्लो खत्म ना हो और शरीर में एनर्जी बनी रहे.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा