रॉयल ब्लू साड़ी में 43 साल की श्वेता तिवारी का दिखा क्लासी अंदाज

11 sep 2024

टेलीविजन की सुपरहॉट एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 43 की उम्र में भी अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक्ट्रेस वेस्टर्न ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल लुक में भी बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं,जिसका सबूत उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इन तस्वीरों में श्वेता रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता का ये देसी अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही उन्होंने बेसिक ज्वैलरी भी पहना है जो उनके लुक को इंहेस कर रहा है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं बात करें हेयर डू की तो एक्ट्रेस ने बालों को कर्ल करके खुला छोड़ा हुआ है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस सिंपल लुक में भी श्वेता बेहद क्लासी नजर आ रही हैं और उनकी तस्वीरों पर लोग प्यार भी लुटा रहे हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

कुछ यूजर्स श्वेता को कोकीन बोल रहे तो कुछ उन्हें सुंदरी का क्रेडिट दे रहे हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा