श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था. बचपन से ही उन्हें अभिनय में गहरी रुचि थी.
उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई के बुर्हानी कॉलेज से पूरी की, जहाँ से उन्होंने कॉमर्स में स्नातक किया.
श्वेता ने 1999 में टीवी शो “Kaleerein” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें असली पहचान बाद में मिली.
उन्हें घर-घर में मशहूर बनाया एकता कपूर के सुपरहिट शो “कसौटी ज़िंदगी की” (2001–2008) ने, जिसमें उन्होंने प्रेरणा शर्मा का मुख्य किरदार निभाया था.
श्वेता तिवारी ने “बिग बॉस सीजन 4” (2010–2011) जीता था. बता दें कि वह इस शो की पहली महिला विजेता बनीं थी.
उन्होंने कई अन्य टीवी धारावाहिकों में काम किया, जैसे “परवरिश,” “बेगूसराय,” “मेरे डैड की दुल्हन” और हाल ही में “मैं हूं अपराजिता.”
श्वेता ने हिंदी के अलावा भोजपुरी, मराठी, पंजाबी और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय किया है.
उन्होंने दो बार शादी की. उनकी पहली शादी अभिनेता राजा चौधरी से और दूसरी अभिनव कोहली से हुई. उनकी एक बेटी पलक तिवारी और एक बेटा रेयांश कोहली हैं.
उनकी बेटी पलक तिवारी भी अब एक उभरती हुई अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनानी शुरू की है.