क्यों नहीं धोना चाहिए गुरुवार को बाल क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज

24 july 2025

Credit:दीक्षा सिंह

गुरुवार को बाल ना धोने को लेकर धार्मिक मान्यताएं सालों से चली आ रही हैं.

ऐसे में आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि आखिर इस दिन क्यों बाल धोने से मना क्यों किया जाता है.

हिंदू परंपरा में गुरुवार का दिन बृहस्पति देव यानी गुरु ग्रह को समर्पित होता है. ऐसे में इस दिन बाल धोने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.

इसके साथ ही गुरु ग्रह की कृपा कम हो सकती है और विवाह और संतान से जुड़े कार्यों में रुकावट आ सकती है.

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, "गुरुवार को शरीर के अंग जैसे बाल या नाखून नहीं काटने या धोने चाहिए. क्योंकि ये दिन आत्मिक और मानसिक शुद्धि का होता है. इन कर्मों से गुरु की ऊर्जा बाधित हो सकती है."

उनके मुताबिक, बाल धोना या कटवाना शरीर से जुड़ी शुद्धि से ज्यादा मोह और भौतिक सजावट का प्रतीक होता है, जो गुरुवार के मानसिक और आध्यात्मिक महत्व के विपरीत माना जाता है.