अर्थशास्त्री चाणक्य ने अपने ग्रंथ चाणक्य नीति में जीवन के हर पहलू पर गहन विचार लिखे हैं.
Credit:AI
उन्होंने शादी को लेकर भी कुछ खास बाते बताई हैं. उनके अनुसार,कभी भी पति और पत्नी के बीच उम्र का अंतर ज्यादा नहीं होना चाहिए.
Credit:AI
चाणक्य के अनुसार पति और पत्नी के बीच उम्र का अंतर उनके जीवन की जिम्मेदारियों और आपसी तालमेल में मदद करता है.
Credit:AI
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर पति और पत्नी, दोनों के बीच उम्र का अंतर ज्यादा होता है तो जीवन में परेशानियां आती हैं.
Credit:AI
आचार्य चाणक्य के अनुसार, भूलकर भी किसी ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति की शादी कम उम्र की लड़की से नहीं करनी चाहिए.
Credit:AI
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इस तरह का जोड़ ज्यादा समय नहीं टिकता है. कुछ ही वक्त में शादी के टूटने की नौबत आ जाती है.
Credit:AI
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर पति और पत्नी के बीच उम्र का फासला ज्यादा है तो इससे दोनों का ही जीवन कष्टमय हो सकता है.
Credit:AI
दोनों के बीच उम्र का अंतर ज्यादा होने से मानसिकता भी काफी अलग होती है. अलग मानसिकता जल्द ही रिश्ता कमजोर कर देती है.
Credit:AI
चाणक्य के अनुसार, अगर पति और पत्नी की उम्र का अंतर 3 से 5 साल हो तो दोनों लोगों की मानसिकता में ज्यादा फर्क नहीं होता है.
Credit:AI