जिन लड़कियों की रिंग फिंगर ज्यादा लंबी होती है वो कैसी होती हैं?

2 July 2025

जिन लड़कियों की रिंग फिंगर यानी अनामिका उंगली लंबी होती है, वे भावनात्मक रूप से बहुत गहरी और तेज होती हैं. इनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. इन्हें समाज में सम्मान मिलता है. ये जीवन में जल्दी नाम और यश कमाती हैं.

Picture Credit: AI

अगर रिंग फिंगर तर्जनी यानी पहली उंगली से लंबी हो, तो ऐसी लड़कियां साहसी, आत्मविश्वासी और प्रसिद्धि पाने वाली होती हैं. वे चाहे जिस क्षेत्र में जाएं, अपनी मेहनत से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं.

Picture Credit: AI

इनकी बड़ी रिंग फिंगर यह भी संकेत देती है कि वे दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत होती हैं. इनका व्यक्तित्व आकर्षक होता है और वे कला, फैशन, मीडिया या प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में खास पहचान बना सकती हैं.

Picture Credit: AI

हालांकि रिंग फिंगर का अत्यधिक लंबा होना कभी-कभी इन लड़कियों को क्रोधी और दुस्साहसी भी बना सकता है. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना और भावनाओं में बह जाना इनकी एक कमजोरी हो सकती है.

Picture Credit: AI

अगर रिंग फिंगर सीधी और मजबूत हो, तो ये लड़कियां स्पष्ट सोच वाली, ईमानदार और आत्मनिर्भर होती हैं. वे अपने फैसले खुद लेती हैं और किसी पर जल्दी निर्भर नहीं होतीं.

Picture Credit: AI

रिंग फिंगर में अगर कोई टेढ़ापन या असमानता हो तो ये जीवन में यश और पहचान पाने में थोड़ी देर कर सकती हैं. इन्हें मेहनत तो करनी ही पड़ती है, लेकिन कई बार फल मिलने में देर होती है.

Picture Credit: AI

ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडे के अनुसार, जिन लड़कियों की रिंग फिंगर में दोष हो, उन्हें नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए. इससे आत्मबल बढ़ता है और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं.

Picture Credit: AI

ये जानकारी हमारे सहयोगी चैनल Astro Tak पर प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित शैलेंद्र पांडे ने साझा किया है. उनका मानना है कि उंगलियों का आकार हमारे स्वभाव और भविष्य के संकेत देता है.

Picture Credit: AI