C अक्षर नाम वाले लोगों का कैसा होता है स्वभाव?

27 jan 2023

Credit: वरुण सूद/इंस्टा

वैदिक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर से भी राशि का पता लगाया जाता है.

Credit: वरुण सूद/इंस्टा

ऐसे में आज हम आपको C अक्षर से शुरु होने वाले लोगों के बारे में बताएंगे.

Credit: वरुण सूद/इंस्टा

वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है, वे आमतौर पर सामाजिक होते हैं.

Credit: वरुण सूद/इंस्टा

साथ ही अपने दोस्तों की महफिल में काफी लोकप्रिय होते हैं.

Credit: वरुण सूद/इंस्टा

साफ-सीधी बात बोलना इन्हें बेहद पसंद होता है लेकिन अपने शब्दों से कभी किसी को आहत नहीं करते हैं.

Credit: वरुण सूद/इंस्टा

ये लोग खुद की बहुत केयर करते हैं यानी कि बहुत ही व्यवस्थित तरीके से रहते हैं.

Credit: वरुण सूद/इंस्टा

इस अक्षर के नाम वाले लोग देखने सुंदर और अच्छी रूपरेखा वाले होते हैं.

Credit: वरुण सूद/इंस्टा

ये लोग स्वभाव से भावुक और चंचल दोनों होते हैं.

Credit: वरुण सूद/इंस्टा