श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को हुआ था. इस तारीख को जोड़ने पर उनका मूलांक 4 आता है. अंक ज्योतिष में 4 का संबंध राहु से होता है, जो महत्वाकांक्षा और संघर्ष को दर्शाता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
मूलांक 4 वाले लोग स्वभाव से आत्मनिर्भर होते हैं और चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं. श्वेता तिवारी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव झेले हैं, लेकिन कभी हार नहीं मानी.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अंक 4 वाले व्यक्ति कला और रचनात्मक क्षेत्रों में सफल होते हैं. श्वेता तिवारी का अभिनय करियर इसका उदाहरण है. उनके शानदार अभिनय ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
राहु के प्रभाव के कारण मूलांक 4 के लोग साहसी होते हैं. श्वेता तिवारी अपने निजी जीवन में भी कई कठिन परिस्थितियों का सामना कर चुकी हैं और हर बार मजबूती से उभरी हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी की शख्सियत में स्पष्टवादिता झलकती है. वे अपनी बात बेबाकी से रखने में यकीन रखती हैं, चाहे वह निजी जीवन हो या पेशेवर.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
मूलांक 4 के लोगों को जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ता है, लेकिन मेहनत के बल पर ये लोग सफलता जरूर पाते हैं. श्वेता तिवारी की सफलता की कहानी भी प्रेरणा देती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अपने करियर में व्यस्त रहने के बावजूद, श्वेता तिवारी अपने बच्चों और परिवार के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा