क्या आपके बेडरूम का सही रंग आपकी जिंदगी की खुशियां बढ़ा सकता है? आइए जानते हैं इसके पीछे की ज्योतिषीय सच्चाई.
बेडरूम घर का सबसे पर्सनल हिस्सा होता है, जहां मन और शरीर दोनों को आराम मिलता है.
ज्योतिष के अनुसार बेडरूम का सीधा संबंध शुक्र ग्रह से होता है, जो हैप्पीनेस और हार्मोनी का स्वामी है.
अगर शयन कक्ष सही तरीके से हो तो स्वास्थ्य अच्छा रहता है, आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और रिश्तों में तालमेल बना रहता है.
लेकिन अगर बेडरूम का रंग और वातावरण सही न हो तो यह तनाव, अनबन और बेचैनी की वजह भी बन सकता है.
बेडरूम के लिए हल्के और सॉफ्ट रंग जैसे पिंक, क्रीम, लाइट ब्लू या हल्का हरा बेहद शुभ माने जाते हैं.
ये रंग रिश्तों में मिठास लाते हैं, नींद को गहरा बनाते हैं और मानसिक तनाव को कम करते हैं.
ध्यान रखें, बेडरूम में गहरा लाल, काला या डार्क ग्रे रंग न करें क्योंकि ये बेचैनी और तनाव को बढ़ाते हैं.
साफ-सुथरा और हल्की खुशबू वाला बेडरूम सकारात्मक ऊर्जा और प्रेम दोनों को मजबूत करता है.
ज्योतिषी पंडित शैलेंद्र पांडेय कहते हैं कि सही रंग, सही माहौल और सकारात्मकता आपके बेडरूम को हैप्पीनेस का घर बना सकते हैं.