पैसों की कमी को दूर करने के लिए सावन में लगाएं ये 5 पौधे

28 july 2025

Credit:दीक्षा सिंह

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान प्रकृति भी बेहद शुभ और शक्तिशाली मानी जाती है.

मान्यता है कि इस महीने कुछ खास पौधे घर में लगाने से ना सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. बल्कि धन-समृद्धि भी आती है.

अगर आप भी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो इन 5 पौधों को सावन में जरूर लगाएं.

पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार,  तुलसी का पौधा धार्मिक दृष्टि से सबसे पवित्र पौधा माना जाता है. तुलसी को घर के आंगन या बालकनी में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा और लक्ष्मी का वास होता है. रोज सुबह तुलसी को जल अर्पित करें और दीपक लगाएं और इसकी परिक्रमा करें.

सावन की एकादशी या सावन के बृहस्पतिवार को आप केले का पौधा लगा सकते हैं. केले का पौधा घर के पीछे की तरफ लगाना चाहिए. घर के सामने की तरफ केले का पौधा नहीं लगाना चाहिए. इसमें नियमित रूप से जल डालते हैं तो वैवाहिक जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

सावन में आप अनार का पौधा भी लगा सकते हैं. लेकिन अगर इसका पौधा रात के समय में लगाएं तो बहुत अच्छा होगा. घर के सामने मेन डोर पर अगर अनार का पौधा लगाएं तो सर्वोत्तम होगा. घर के बीचों बीच अनार का पौधा ना लगाएं.

सावन के दिनों में शमी का पौधा लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है.  घर के मुख्य द्वार के बाई तरफ घर से निकलते समय लेफ्ट साइड की तरफ आप शमी का पौधा लगा सकते हैं.

अगर आप अपने घर के मेन डोर पर शमी का पौधा लगाते हैं तो इसके पास शनिवार की शाम को सरसों के तेल का दीपक जलाइए. ऐसा करने से शनि की पीड़ा कम होगी और आपका स्वास्थ्य उत्तम होगा.

ऐसा माना जाता है कि सावन में पीपल का पौधा लगाना चाहिए. अगर आप पीपल का पौधा सावन में लगाते हैं तो इससे संतान प्राप्ति आसान होगी और संतान संबंधी अगर कोई समस्या है तो वह समस्या दूर हो जाएगी.