मां लक्ष्मी की कृपा मिलने से पहले दिखते हैं ये शुभ संकेत

23 May 2025

हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को समृद्धि और धन की देवी माना जाता है. मान्यता है कि जहां मां लक्ष्मी का वास होता है वहां दरिद्रता नहीं टिकती.

Credit:AI

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जब देवी लक्ष्मी का आगमन होता है तो घर में कुछ विशेष संकेत दिखाई देने लगते हैं. आइए जानते हैं वे कौन से पांच शुभ संकेत हैं.

Credit:AI

मां लक्ष्मी के आगमन से पहले घर का माहौल अचानक सुगंधित हो जाता है. आसपास एक प्राकृतिक और मन को भाने वाली खुशबू फैलने लगती है.

Credit:AI

उल्लू को देवी लक्ष्मी का वाहन माना गया है. अगर अचानक घर के आसपास उल्लू दिख जाए तो यह संकेत है कि लक्ष्मीजी का आगमन होने वाला है.

Credit:AI

अगर आपके व्यवसाय या नौकरी में अचानक आय के नए स्रोत बनने लगें या धन की वृद्धि हो जाए, तो यह संकेत है कि देवी लक्ष्मी का आपके घर में वास हो चुका है.

Credit:AI

अगर आपके घर में लगे मनीप्लांट, जेड प्लांट या तुलसी अचानक खूब बढ़ने और फलने-फूलने लगें तो यह लक्ष्मी कृपा का प्रतीक माना जाता है.

Credit:AI

जिन घरों में प्रतिदिन कनकधारा स्तोत्र या श्रीसूक्त का पाठ होता है वहां देवी लक्ष्मी विशेष रूप से प्रसन्न होती हैं और वास करती हैं.

Credit:AI