कपूर से किए गए ये 7 टोटके जीवन को बना देंगे सफल

16 July 2025

भारतीय संस्कृति में कपूर को शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. पूजा-पाठ से लेकर रोजमर्रा के जीवन में भी कपूर का विशेष महत्व है.

Picture Credit: AI

मान्यताओं के अनुसार, कपूर से जुड़े कुछ आसान और प्रभावशाली टोटके न केवल नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं, बल्कि जीवन में सुख, शांति और सफलता भी लाते हैं. आइए जानते हैं कपूर के ऐसे ही कुछ चमत्कारी टोटके, जो आपके जीवन को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं.

Picture Credit: AI

शाम को घर में कपूर जलाकर उसका धुआं फैलाएं. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में शांति बनी रहती है.

Picture Credit: AI

कपूर में दो लौंग डालकर रोज सुबह-शाम जलाएं. इससे वास्तु दोष और बुरी नजर से रक्षा होती है.

Picture Credit: AI

पर्स या तिजोरी में कपूर का एक छोटा टुकड़ा रखें. मान्यता है कि इससे धन का आगमन बना रहता है.

Picture Credit: AI

सोने से पहले थोड़ी मात्रा में कपूर को तकिए के पास रखें. इसकी सुगंध से मन शांत होता है और अच्छी नींद आती है.

Picture Credit: AI

दुकान या ऑफिस में कपूर का धुआं नियमित रूप से देने से व्यापार में उन्नति और सकारात्मक माहौल बना रहता है.

Picture Credit: AI

कपूर को घी के दीपक में डालकर भगवान के सामने जलाएं. इससे घर में प्रेम और तालमेल बढ़ता है.

Picture Credit: AI

पूजन के अंत में कपूर आरती करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे वातावरण पवित्र होता है और मन को शांति मिलती है.

Picture Credit: AI