अंकशास्त्र के अनुसार, जन्मतिथि का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है, विशेषकर उसकी वित्तीय स्थिति पर.
Picture Credit: AI
कुछ जन्मतिथियाँ विशेष ग्रहों और संख्याओं से जुड़ी होती हैं, जो व्यक्ति को धन, समृद्धि और वित्तीय सफलता की ओर अग्रसर करती हैं.
Picture Credit: AI
9, 18 और 27 तारीख: इन तिथियों पर जन्मे मूलांक 9 के लोग धन-संपन्न माने जाते हैं. मंगल ग्रह के सकारात्मक प्रभाव से ये आत्मविश्वासी, मेहनती और साहसी होते हैं, तथा इनके पास विरासत में संपत्ति भी हो सकती है.
Picture Credit: AI
1, 10, 19 और 28 तारीख: मूलांक 1 वाले जातकों के घर धन की कमी नहीं रहती. सूर्य का आशीर्वाद इन्हें मिलता है और ये नेतृत्व क्षमता व आत्मविश्वास से संपन्न होते हैं.
Picture Credit: AI
3, 12, 21 और 30 तारीख: मूलांक 3 बृहस्पति के प्रभाव से जुड़े होते हैं. ये लोग बुद्धिमान, मेहनती और धन संचय करने की अच्छी क्षमता रखते हैं; निवेश में सचेत रहते हैं और पैसों की कमी से दूर रहते हैं.
Picture Credit: AI
4, 13, 22 या 31 तारीख: मूलांक 4 वालों पर राहु या सूर्य का प्रभाव हो सकता है, लेकिन इन्हें धन‑संपन्न और आत्मनिर्भर माना जाता है. कुछ स्वभाव से अहंकारी जरूर होते हैं, लेकिन धन‑भाग्य इनके साथ रहता है.
Picture Credit: AI
यदि आपकी जन्मतिथि 1, 3, 6, 8, 22, या 28-30 है, तो अंकशास्त्र के अनुसार आपको धन‑लाभ, सुख-समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा से जीवन में बखूबी लाभ मिलने की संभावना है.
Picture Credit: AI
साथ ही, मेहनत, बुद्धिमत्ता, सही योजना और आत्म‑नियंत्रण भी ऐसे ग्रह‑योगों की शक्ति को सशक्त बनाते हैं.
Picture Credit: AI