अंक शास्त्र के मुताबिक मूलांक का हमारे व्यक्तित्व और भविष्य पर गहरा प्रभाव होता है.
credit:AI
मूलांक का अंक व्यक्ति के जन्म तिथि से निकली जाती हैं .
credit:AI
ऐसे में आज आपको मूल्यांक 8 से जुड़े लोगों की खासियत के बारे में बताएंगे.
credit:AI
जिन लोगों का जन्म 8, 17 और 26 तारीख को हुआ हो,उनका मूलांक 8 होता है.
credit:AI
अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 8 के प्रतिनिध ग्रह शनि हैं. ये लोग आध्यात्मिक होते हैं.
credit:AI
इस मूलांक के लोग काफी महत्वाकांक्षी होते हैं और यही कारण है कि इनकी नजर केवल और केवल सक्सेस पर ही होती है.
credit:AI
अगर इनके कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो मूलांक 8 वाले परिश्रम और लगन के कार्यो में सफल रहते हैं. ये डॉक्टर,कैमिस्ट और मशीनरी पर काम करने वाले के रूप में देखे जा सकते हैं.
credit:AI
ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. यूपी तक इसकी पुष्टि नहीं करता है.
credit:AI