29 जून से वक्री हो रहे हैं शनि, इन 4 राशियों का पलट जाएगा भाग्य, खूब आएगा धन

20june 2024

वैदिक ज्योतिष में शनि एक महत्वपूर्ण ग्रह हैं. ये अपने महत्वपूर्ण प्रभाव के लिए जाने जाते हैं. हर 2.5 साल में होने वाली इनकी वक्री चाल विशेष रूप से उल्लेखनीय मानी जाती है.

Credit:AI

इस बार शनि महाराज 29 जून से वक्री चाल ले रहे हैं. कुंभ राशि में उनकी ये वक्री चाल लगभग 9 महीने की है.

Credit:AI

इस 9 महीने की अवधि में खासकर 4 राशियों वाले लोगों के भाग्य पलटने वाले हैं और उन्हें जबर्दस्त सफलता मिलने वाली है.

Credit:AI

मेष राशि वालों को इस दौरान करियर में उन्नति मिलेगी. नई नौकरी के अवसर मिलेंगे. उन्हें वित्तीय लाभ तो होगा ही, अच्छे स्वास्थ्य की नेमत भी मिलेगी.

Credit:AI

मिथुन राशि वालों की आय में वृद्धि देखने को मिलेगी. शनि के वक्री रहने के दौरान इन्हें पदोन्नति के अवसर मिलेंगे. ये बचत करने में भी कामयाब होंगे.

Credit:AI

तुला राशि वालों के लिए यह समय खुशी से भरा रहेगा. उन्हें , वैवाहिक आनंद की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा और संभावित पदोन्नति भी देखने को मिलेगी.

Credit:AI

कुंभ राशि वालों को भी इस दौरान प्रयासों में सफलता मिलेगी. वित्तीय स्थिरता और व्यवसाय शुरू करने की संभावना बढ़ेगी.

Credit:AI