इस मूलांक के लोग बनते हैं सरकारी अफसर,कहीं आप ही तो नहीं?

23 April 2024

अंक ज्योतिष को न्यूमरोलॉजी, अंक विद्या या अंक शास्त्र आदि नाम से जानते हैं.

Credit:AI

अंक शास्त्र के अनुसार एक से नौ तक के नंबर पर किसी न किसी ग्रह का असर होता है.

Credit:AI

यह ग्रह इन नबंर और इनसे जुड़े मनुष्य के जीवन पर भी प्रभाव डालते हैं.

Credit:AI

ऐसे में आज हम आपको मूलांक 4 के बारे में बताएंगे.

Credit:AI

माह के 4, 13, 22 और 31 दिनांक के जन्में लोगों का मूलांक 4 होता है.

Credit:AI

मूलांक 4 लोग भावनात्मक और पारिवारिक संबंधों पर जोर देते हैं.ये लोग राहु ग्रह और चंद्रमा से जुड़े होते हैं.

Credit:AI

ये लोग व्यवहार कुशल, साहसी और मेहनती होते हैं जिसके कारण इनकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होती है.

Credit:AI

मान्यता है कि मूलांक 4 वाले लोग बड़े होकर सरकारी अधिकारी बनते हैं और अपना मनचाहा काम करते हैं.

Credit:AI

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. यूपीTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Credit:AI