इन मूलांक वालों को कम उम्र में मिल जाती है शोहरत और सफलता, जानें कौन हैं वो लकी लोग?

10  July 2025

क्या आप जानते हैं कि सिर्फ आपकी जन्म तारीख ही ये बता सकती है कि आप जीवन में कितनी जल्दी सफलता और प्रसिद्धि हासिल करेंगे?

Picture Credit: AI

अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार, कुछ विशेष मूलांक के लोग कम उम्र में ही अपनी पहचान बना लेते हैं. इनकी ऊर्जा, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता इतनी प्रभावशाली होती है कि ये भीड़ में अलग ही नजर आते हैं.

Picture Credit: AI

अंक ज्योतिष में, मूलांक उस अंक को कहते हैं जो किसी व्यक्ति की जन्म तारीख (जैसे 1 से 31) को जोड़कर एकल अंक (1 से 9) में बदला जाता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति 10 तारीख को पैदा हुआ है तो उसका मूलांक होगा 1 (1 + 0 = 1).

Picture Credit: AI

मूलांक 1 (जन्म तिथि: 1, 10, 19, 28): सूर्य ग्रह से प्रभावित ये लोग जन्मजात लीडर होते हैं. इनका आत्मविश्वास इतना मजबूत होता है कि ये कम उम्र में ही अपनी अलग पहचान बना लेते हैं.

Picture Credit: AI

मूलांक 3 (जन्म तिथि: 3, 12, 21, 30): गुरु ग्रह से संचालित ये लोग बुद्धिमान, अनुशासित और आत्म-नियंत्रित होते हैं. शिक्षा, प्रशासन और समाज सेवा के क्षेत्र में ये जल्दी प्रसिद्ध हो जाते हैं.

Picture Credit: AI

मूलांक 5 (जन्म तिथि: 5, 14, 23): बुध ग्रह से प्रभावित ये लोग चतुर, हाजिरजवाब और तेज़ सोच वाले होते हैं. इनका संचार कौशल बेहतरीन होता है, जिससे ये मीडिया, एक्टिंग और मार्केटिंग में तेजी से आगे बढ़ते हैं.

Picture Credit: AI