25 July 2025
किसी पुरुष की कुंडली से उसकी पत्नी के स्वभाव, व्यक्तित्व और उसके करियर के बारे में बड़ी आसानी से जाना जा सकता है.
तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कुंडली के हिसाब से कैसे जान सकते हैं कि आपकी पत्नी वर्किंग होगी या हाउसवाइफ.
पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, कुंडली का सप्तम भाव और शुक्र उसकी पत्नी से संबंध रखते हैं. इसके अलावा पुरुष के बृहस्पति से हम उसकी पत्नी का स्वभाव और करियर जान सकते हैं.
राशियों के आधार पर भी किसी व्यक्ति की पत्नी के बारे में जानकारी मिल सकती है. अलग-अलग राशियों के कुछ फिक्स गुण होते हैं जिनके आधार पर किसी राशि के पुरुष के हिसाब से आप जान सकते हैं कि उसकी पत्नी कैसी होगी या पत्नी का स्वभाव कैसा होगा.
शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, अगर पुरुष की कुंडली में मंगल या सूर्य की प्रधानता हो तो पुरुष बहुत तेज स्वभाव का होगा और पत्नी साधारण होगी. अगर किसी पुरुष की राशि वृषभ, कन्या, मकर हो या मिथुन, तुला, कुंभ हो तो ऐसे पुरुषों की पत्नी साधारण होती हैं.
अगर पुरुष के हाथों में चंद्र पर्वत कमजोर हो तो ऐसे पुरुषों को साधारण पत्नी जीवन में मिलती है जिनका प्रभाव जिनका व्यक्तित्व बहुत साधारण होता है.
कुछ पुरुष ऐसे होते हैं जिनकी पत्नी कितनी भी पढ़ी लिखी हो वह होममेकर होती हैं. करियर वाली नहीं होती हैं. जिन पुरुषों की कुंडली में शनि या चंद्रमा की प्रधानता ज्यादा हो या शनि चंद्र का संबंध हो ऐसे लोगों की पत्नियां गृहस्थ होती हैं.
कर्क, वृश्चिक, मीन, मिथुन, तुला और कुंभ इन राशि के जातकों की इन राशि के पतियों की पत्नियां आमतौर पर हाउसवाइफ होती हैं. वहीं जिनके थों की अंगुलियां लंबी और पतली होती हैं ऐसे लोगों का चंद्रमा मजबूत माना जाता है और इन्हें गृहस्थ पत्नी मिलती है.
वहीं जिन पुरुषों के बृहस्पति, बुध और मंगल ग्रह की प्रधानता हो उनकी पत्नी वर्किंग होगी. मेष, सिंह, धनु, वृषभ, कन्या और मकर राशि के पुरुषों की पत्नियां आमतौर पर वर्किंग होती हैं.
जिन पुरुषों के हाथों में रेखाओं का जाल होता है या बृहस्पति पर्वत पर लकीर होती है. ऐसे लोगों की पत्नियां आमतौर पर कामकाजी होती हैं.