भारतीय ज्योतिषशास्त्र का एक अहम हिस्सा अंक ज्योति भी होता है. इसमें मूलांक की गणना होती है.
credit: AI
आज हम बात करेंगे मूलांक 4 के जातकों की.
credit: AI
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 22, 13 और 31 को होता है उनका मूलांक 4 होता हैं.
credit: AI
मूलांक 4 वाले लोगों का स्वामी राहु होता है.
credit: AI
आपको बता दें कि मूलांक 4 के लोग बहुत प्लानिंग के साथ काम करते हैं.
credit: AI
मूलांक 4 के लोग हर चीज अपने हिसाब से करते और सोचते हैं साथ ही इन्हें किसी की सलाह लेना पसंद नहीं होता है.
credit: AI
इस मूलांक के जातक काफी प्रैक्टिकल होते हैं. ये कोई भी फैसला दिल से नहीं बल्कि दिमाग से लेते हैं. अपना अच्छा-बुरा सोचकर ही ये किसी नतीजे पर पहुंचते हैं.
credit: AI
इसके साथ ही यह अपने रिश्ते में बेहद वफादार होते हैं. केवल इतना ही बल्कि यह अपने करियर को लेकर बहुत फोकस रहते है.
credit: AI