इस मूलांक के लोग न हों परेशान, जल्द होगी पैसों की बारिश

8  Apr 2023

अंक शास्त्र के अनुसार, जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है.

Credit: AI

मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है, जो जन्म की तारीख से तय की जाती है.

Credit: AI

ऐसी मान्यता है कि मूलांक 1 वालों पर मां लक्ष्मी की अपार कृपा रहती है.

Credit: AI

मूलांक 1 उन लोगों का होता है जिनका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख को होता है.

Credit: AI

अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 1 वालों को धन की कमी नहीं होती है, क्योंकि इस जातक के लोगों पर धन की देवी की कृपा रहती है.

Credit: AI

मूलांक 1 के जातक धन के अलावा इसलिए भी करियर में सफल होते है क्योंकि ये लोग कठिनाइयों से नहीं घबराते हैं.

Credit: AI

यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. यूपी Tak इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Credit: AI