इस मूलांक के लोगों की रहती है दो शादी की संभावना!

14 Aug 2024

अंक ज्योतिष यानी न्यूमेरोलॉजी में किसी व्यक्ति की जन्म तिथि से उनका स्वभाव, आदतें और भविष्य के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है.

Credit: AI

ऐसे में आज हम आपको मूलांक 5  से जुड़े लोगों के बारे में बताएंगे.

Credit: AI

किसी भी महीने की  5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है.

Credit: AI

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 5 होता है, वे बुध ग्रह से जुड़े हुए होते हैं.

Credit: AI

इस मूलांक के लोग बहुत ही बातूनी होते हैं. साथ ही इनका दिमाग काफी खुराफाती होता है.

Credit: AI

इस मूलांक वाले लोगों की कम्युनिकेशन स्किल बहुत ही अच्छी होती है. ये अपनी बातों से दूसरे लोगों को प्रभावित कर लेते हैं. इन्हें घूमना-फिरना पसंद होता है.

Credit: AI

अगर मूलांक 5 वालों की विवाह या प्रेम संबंधों की बात करें, तो इनके मित्र अधिक होते हैं.

Credit: AI

इस मूलांक के लोगों के प्रेम सम्बन्ध स्थायी नहीं रहते. यह जल्द ही एक प्रेम सम्बंध को छोड़कर दूसरे के तरफ आकर्षित हो जाते हैं. इनके दो विवाह की भी संभावनाए रहती हैं.

Credit: AI

इस मूलांक के लोग सही समय पर सही निर्णय लेते हैं. यह दूसरे लोगों को अपनी और आकर्षित कर लेते हैं. यह एक बार फैसला लेने के बाद पीछे नहीं हटते हैं.  

Credit: AI

मूलांक 5 के लोग बहुत ही मेहनती किस्म के लोग होते हैं. इन लोगों को व्यापार में खूब सफलता मिलती है.  इनका दिमाग तेज-तर्रार होता है.

Credit: AI

यह मान्यताओं  पर आधारित  है.यूपीTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Credit: AI