इस मूलांक के लोग होते है पक्के दोस्त, कभी नहीं देते है धोखा

04 aug 2024

भारतीय ज्योतिषशास्त्र का एक अहम हिस्सा अंक ज्योति भी होता है. इसमें मूलांक की गणना होती है.

credit: AI

ऐसे में आज हम बात करेगें मूलांक 3 के जातकों की.

credit: AI

बता दें कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 को होता है, उनका मूलांक 3 होता है.

credit: AI

मूलांक 3 वाले लोगों के स्वामी बृहस्पति होता है. इस मूलांक के लोग बेहद स्वाभिमानी होते है. इनेहें किसी के आगे झुकना पसंद नहीं है.

credit: AI

मूलांक 3 के लोग बहुत शक्तिशाली, संघर्षशील और निडर होते हैं पर अगर बात करें इनकी दोस्ती के बारे में तो इनसे सच्चा दोस्त कोई नहीं होता.

credit: AI

अगर यह आपसे एक बार दोस्ती कर ले तो कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ते है.

credit: AI

इसके साथ ही मूलांक 3 वाले पढ़ने लिखने में बेहद होशियार होते है. इन्हें पढ़ना-लिखना  बेहद पसंद होता है.

credit: AI

मूलांक 3 के लोग की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं होती. उनकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहता है.

credit: AI