पत्नी पर जान लुटाते हैं इस मूलांक के लोग, नहीं करते किसी की परवाह

27 sep 2024

अंक ज्योतिष के जरिए लोगों के जीवन और उनके व्यक्तित्व के बारे में हम बहुत कुछ जान सकते हैं.

Credit:AI

मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है. कुछ अंकशास्त्री इसे यूरेनस या नकारात्मक सूर्य का अंक मानते हैं.

Credit:AI

अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 4 वाले जातक रिश्तों को काफी अहमियत देते हैं.

Credit:AI

जिनका जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होता है.

Credit:AI

मूलांक 4 वालों का प्रेम संबंध स्थायी रहता है. ये अच्छे जीवनसाथी बनते हैं.

Credit:AI

इस मूलांक वाले लड़के अपनी पत्नी को खूब सम्मान देते हैं और उतना ही प्यार करते हैं.

Credit:AI

ये काफी लविंग और केयरिंग होते हैं. अपनी पत्नी को पलकों पर बैठाकर रखते हैं.  

Credit:AI

इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती है. इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं रहती है.  

Credit:AI

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. यूपीTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Credit:AI