अंक ज्योतिष के जरिए लोगों के जीवन और उनके व्यक्तित्व के बारे में हम बहुत कुछ जान सकते हैं.
Credit:AI
मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है. कुछ अंकशास्त्री इसे यूरेनस या नकारात्मक सूर्य का अंक मानते हैं.
Credit:AI
अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 4 वाले जातक रिश्तों को काफी अहमियत देते हैं.
Credit:AI
जिनका जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होता है.
Credit:AI
मूलांक 4 वालों का प्रेम संबंध स्थायी रहता है. ये अच्छे जीवनसाथी बनते हैं.
Credit:AI
इस मूलांक वाले लड़के अपनी पत्नी को खूब सम्मान देते हैं और उतना ही प्यार करते हैं.
Credit:AI
ये काफी लविंग और केयरिंग होते हैं. अपनी पत्नी को पलकों पर बैठाकर रखते हैं.
Credit:AI
इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती है. इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं रहती है.
Credit:AI
ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. यूपीTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit:AI