अंक ज्योतिष कुछ मूलांक ऐसे माने गए हैं जिन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है.
Credit:AI
ऐसे लोग जन्म से ही धनवान, सौभाग्यशाली और आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं. इनकी किस्मत समय के साथ तेजी से चमकती है और ये जीवन में बड़े मुकाम और करोड़ों की संपत्ति प्राप्त करते हैं.
Credit:AI
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो वो मूलांक 3 के माने जाते हैं.
Credit:AI
इस अंक पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव होता है जो ज्ञान, धन, वैभव और नेतृत्व क्षमता देता है.
Credit:AI
ये लोग अपने काम में उत्कृष्ट होते हैं और हमेशा ऊंचे लक्ष्य रखते हैं. व्यवसाय, प्रशासन, शिक्षा या राजनीति में तेजी से सफलता पाते हैं.
Credit:AI
ये जहां भी जाते हैं, वहां तरक्की, पैसा और पॉजिटिविटी साथ लाते हैं. इनकी सोच और निर्णय क्षमता इन्हें करोड़पति बना सकती है.
Credit:AI
ये लोग दूसरों को आसानी से प्रभावित करते हैं, जिससे इनके लिए रास्ते खुद-ब-खुद खुलते जाते हैं.
Credit:AI
कई बार बिना ज्यादा मेहनत के भी इन्हें अवसर, शोहरत और धन की प्राप्ति होती है.
Credit:AI
यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. यूपी Tak इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit:AI