इस दिन पैदा हुए लोग बनते ही हैं धनवान, कहलाते हैं कुबेर की संतान

23 sep 2024

अंक ज्योतिष में मूलांक की मदद से किसी के भविष्य का आकलन किया जाता है. ये बताता है कि आपका जीवन कैसा रहेगा.

Credit:AI

जन्मतिथि के योग को मूलांक कहा जाता है. आज हम आपको ऐसे मूलांक के बारे में बता रहे हैं, जिनका अमीर बनना तय होता है.  

Credit:AI

अगर किसी का मूलांक 7 है, तो उसपर धन के देवता कुबेर की विशेष मेहरबानी होती है. 7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है.  

Credit:AI

इस तारीख को जन्मे लोग जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. आप इनको कुबेर की संतान कह सकते हैं.  

Credit:AI

मूलांक 7 वाले काफी भाग्यशाली होते हैं. इनको मेहनत करने पर तुरंत सफलता मिलती है.  

Credit:AI

इनका जन्म जिस परिवार में होता है, ये उसकी किस्मत बदल देते हैं. ये कठिनाइयों से हार नहीं मानते.

Credit:AI

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. कोई राय बनाने से पहले अंक ज्योतिष एक्सपर्ट से संपर्क करें.

Credit:AI