अंक ज्योतिष में अंकों के आधार पर व्यक्ति के गुण-अवगुण बताए गए हैं.
Credit:AI
ऐसे में आज हम आपको मूलांक 3 से जुड़े लोगों के बारे में बताएंगे.
Credit:AI
किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो उनका मूलांक 3 है.
Credit:AI
इस मूलाकं के स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं जिन्हे सभी ग्रहों के गुरु माना जाता है.
Credit:AI
मूलांक 3 वाले लोग बहुत साहसी और मेहनती होते हैं लेकिन प्यार के मामले में अक्सर ही इन्हें चोट मिलती है. इनके प्रेम सम्बन्ध स्थायी नहीं रहते हैं.
Credit:AI
इस मूलांक के कुछ लोगों का एक से ज्यादा विवाह का भी योग होता है.
Credit:AI
इसमें पहली शादी में इन्हें कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से तलाक की स्थिति आ जाती है. हालांकि इनका दूसरा वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होता है.
Credit:AI
मूलांक 3 वालों को किसी के आगे झुकना पसंद नहीं करते हैं और ना हीं यह लोग किसी काम में दूसरों का एहसान लेना चाहते हैं.
Credit:AI
यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है.यूपीTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit:AI