आने वाले 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है.
Credit: यूपीतक
लोग इस दिन को खास बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करते हैं.
Credit: यूपीतक
मूंलाक 8 वाले लोगों का पार्टनर प्यार को लेकर कैसा है, आइए जानते हैं.
Credit: यूपीतक
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8,17, 26 को हुआ है तो उनका मूलांक 8 होता है.
Credit: यूपीतक
मूलांक 8 वाले प्यार के चक्कर में नहीं पड़ते हैं.
Credit: यूपीतक
मगर जब इन्हें प्यार हो जाता है तो वह फिर पीछे नहीं हटते हैं.
Credit: यूपीतक
4 और 2 मूलांक वालों के साथ इनकी अच्छी बनती है.
Credit: यूपीतक
यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. यूपीतक इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit: यूपीतक