अंक ज्योतिष से हमें किसी शख्स के बारे में बहुत कुछ पता चलता है.
Credit: बिंग इमेज
आज हम आपको मूलांक 5 वालों के बारे में बताते हैं.
Credit: बिंग इमेज
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 को होता है तो उनका मूलांक 5 होता है.
Credit: बिंग इमेज
इस मूलांक के लोगों के प्रेम संबंध स्थायी नहीं रहते हैं.
Credit: बिंग इमेज
मान्यता है कि इस मूलांक वाले कुछ लोगों के प्रेम संबंध धन के स्वार्थ में बनते हैं.
Credit: बिंग इमेज
ऐसी भी मान्यता है कि ये लोग एक प्रेम संबंध छोड़कर दूसरे रिलेशन की तरफ बढ़ने लगते हैं.
Credit: बिंग इमेज
कई मामलों में इन लोगों के दो शादी की भी संभावना बन जाती है.
Credit: बिंग इमेज
ये लोग अपनी संतान को लेकर कुछ चिंताओं पर रहते हैं.
Credit: बिंग इमेज
यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. यूपीतक इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit: बिंग इमेज