इन लोगों के प्रेम संबंध स्थायी नहीं होते, करते हैं दो शादी!

5 Feb 2024

कुछ लोगों के जीवन में प्रेम संबंध स्थायी नहीं रहते हैं. 

Credit: यूपीतक

आज हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे.

Credit: यूपीतक

मूलांक 5 वाले लोगों के प्रेम संबंध स्थायी नहीं रहते हैं. 

Credit: यूपीतक

बता दें कि जिनका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 5 होता है.

Credit: यूपीतक

मगर इस मूलांक के लोगों के दो विवाह होने की संभावना रहती है. 

Credit: यूपीतक

मान्यता है कि इनके प्रेम संबंध स्थायी नहीं रहते हैं, लेकिन इनका गृहस्थ जीवन सूखी रहता है.

Credit: यूपीतक

इस मूलांक के लोगों के पारिवारिक रिश्ते सामान्य होते हैं. 

Credit: यूपीतक

यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. यूपीतक इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

Credit: यूपीतक