पत्नी को पलकों पर बिठा रखते हैं इस मूलांक के लड़के

31 Jan 2024

शादी के बाद हर लड़की चाहती है कि उसका पति उसका खूब ध्यान रखें. 

Credit: यूपीतक

लड़की चाहती है कि उसका पति उसे खूब प्यार करें और उसे पलकों पर बिठा रखें.

Credit: यूपीतक

आइए आज हम आपको ऐसे लड़कों के बारे में बताते हैं जो अपनी पत्नियों को पलकों पर बिठा रखते हैं. 

Credit: यूपीतक

अंक ज्योतिष में मूलांक 4 वाले लड़के अपनी जीवनसाथी को खूब खुश रखते हैं.

Credit: यूपीतक

किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है तो मूलांक 4 होता है.

Credit: यूपीतक

मूलांक 4 का प्रतिनिधित्व राहु करता है. 

Credit: यूपीतक

अंक ज्योतिष के अनुसार, वैवाहिक जीवन में इस मूलांक के लड़के हर परिस्थिति में अपने जीवनसाथी का साथ निभाते हैं.

Credit: यूपीतक

इस मूलांक के लड़के शादी की अहमियत को समझते हैं. 

Credit: यूपीतक

ऐसे में ये शादी के रिश्ते में आने के बाद उस रिश्ते को बहुत अच्छी तरीके से निभाते हैं. 

Credit: यूपीतक

ऐसे में ये शादी के रिश्ते में आने के बाद उस रिश्ते को बहुत अच्छी तरीके से निभाते हैं. 

Credit: यूपीतक

यहां दी पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. यूपीतक इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

Credit: यूपीतक