दुनिया में खूब नाम कमाते हैं इस मूलांक के लोग!

16 April 2024

अंक ज्योतिष को न्यूमरोलॉजी, अंक विद्या या अंक शास्त्र आदि नाम से जानते हैं.

Credit:AI

अंक शास्त्र के अनुसार, एक से नौ तक के नंबर पर किसी न किसी ग्रह का असर होता है.

Credit:AI

 ऐसे में आज हम मूलांक 3 के बारे में बात करेंगे.

Credit:AI

 जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो तो उनका मूलांक 3 होता है.

Credit:AI

 इस मूलांक के स्‍वामी गुरु हैं और इससे इनके जीवन में बहुत सुख-सौभाग्‍य रहता है.

Credit:AI

3 मूलांक के लोग स्वाभाव से जिद्दी होते है और एक बार किसी भी काम को करने का ठान ले तो पूरा करके ही दम लेते हैं.

Credit:AI

ऐसी मान्यता है कि इस मूलांक के लोग दुनिया में काफी नाम कमाते हैं.

Credit:AI

अंक ज्योतिष के अनुसार, काम के प्रति निष्ठावान होने के चलते इस मूलांक के लोग अपने काम में हस्तक्षेप पसंद नहीं करते हैं.

Credit:AI

इस मूलांक के लोग नौकरी और व्यापार में खूब नाम कमाते है और उच्च पदों तक जाते हैं.

Credit:AI

अपनी क्रिएटिविटी और ज्ञान के दम पर 3 मूलांक वाले समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं.

Credit:AI

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. यूपीTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Credit:AI