भारतीय वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद हर चीज की ऊर्जा हमारे जीवन को प्रभावित करती है.
Credit:AI
कुछ चीजें जहां सुख-शांति और समृद्धि लाती हैं. वहीं कुछ वस्तुएं नकारात्मकता और दुर्भाग्य का कारण बन सकती हैं. खासतौर पर अगर वे किसी और से मांगकर घर लाई गई हों.
Credit:AI
आइए जानते हैं कौन-सी 5 चीजें ऐसी हैं जिन्हें किसी से मांगकर लाना वास्तु दोष का कारण बन सकता है.
Credit:AI
अक्सर लोग सार्वजनिक जगहों पर दूसरों के चप्पल या जूते पहन लेते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह आदत दुर्भाग्य ला सकती है. इससे जीवन में रुकावटें, परेशानियां और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है.
Credit:AI
दूसरे के घर से लाया गया इस्तेमाल किया हुआ फर्नीचर आपके घर के वातावरण में अशांति ला सकता है. इससे कलह, मानसिक तनाव और पारिवारिक विवाद बढ़ सकते हैं.
Credit:AI
किसी और का छाता मांगकर इस्तेमाल करना वास्तु के अनुसार अशुभ माना गया है. इससे जीवन में अज्ञात बाधाएं और अचानक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
Credit:AI
चूल्हा सिर्फ खाना पकाने का साधन नहीं, बल्कि घर की बरकत और समृद्धि का प्रतीक होता है. इसे दूसरों से मांगकर लाना घर की सुख-शांति पर नकारात्मक असर डाल सकता है.
Credit:AI
लोहे की वस्तुएं मांगकर लाना वास्तु में वर्जित है. ऐसा करने से घर में शनि दोष प्रवेश कर सकता है, जिससे आर्थिक परेशानियां और मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
Credit:AI